SarkariKhhabri

India's No. 1 Portal for Sarkari Naukri & Exams

Advertisement

UP Teacher Bharti 2025 : योग्यता, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

Advertisement

UP Teacher Bharti 2025 : UP Teacher Bharti 2025 Short Notification Out कर दिया गया है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि 1200 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जी हां, जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 का संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया था।

इन परिणामों के आधार पर चयन एवं नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक निर्धारित थी, लेकिन सर्वर से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों के कारण इन तिथियों में बदलाव कर दी गई है। UP Teacher Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 बताई गई है। UP Teacher Bharti 2025 के बारे में और भी डिटेल्स और अपडेट्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

जहां पर UP Teacher Bharti 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया को लेकर और आवेदन शुल्क क्या है आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने का प्रयास करेंगे.

UP Teacher Bharti 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment NameUP Teacher Bharti 2025
Conducting BodyUttar Pradesh Basic / Secondary Education Department
Post NamePrincipal & Assistant Teacher (Junior Aided Schools)
Total Vacancies1262 Posts (Subject-wise allocation)
Notification StatusShort Notification Released;
Full Notification Soon
Application Start Date24 November 2025
Application Last Date14 December 2025
Application ModeOnline Only (NIC Portal)
EligibilityAs per Service Rules 2019 (Educational + Training Qualification)
Merit BasisAcademic Marks + 2021 Exam Marks
Selection ProcessNo Written Exam, No Interview; Pure Merit-Based
Age LimitTo be updated soon
Salary / Pay ScaleTo be updated soon
Application FeeTo be updated soon
Official WebsiteWill be updated in official notification
Mobile Number RequirementMust use the same number registered in 2021 exam
Important NoteDistricts instructed to submit vacancy details till 31 March 2026

UP Teacher Bharti 2025 Short Notification Out

UP Teacher Bharti 2025 को लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जल्दी इसकी फुल नोटिफिकेशन यानी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 1262 पदों की भर्ती बताई गई है। आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक चलने वाली है। UP Teacher Bharti 2025 को और भी डिटेल से जाना चाहते तो आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करो।

UP Teacher Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Starting Date for Apply Online24-11-2025
Last Date for Apply Online12-12-2025

UP Teacher Bharti 2025 : Application Fee

बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा।

UP Teacher Bharti 2025 : Total Posts

SubjectVacancies
Hindi240
English145
Sanskrit99
Science–Mathematics455
Social Studies314
Total Vacancies1262

Note: मीडिया के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि एडेड माध्यमिक स्कूलों में 31 मार्च 2026 तक जितने भी पद खाली होने वाले हैं, उनका पूरा विवरण भेजा जाए। इसको लेकर विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश दे दिए हैं कि वे जल्द से जल्द यह जानकारी उपलब्ध कराएं।

UP Teacher Bharti 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी को लेकर बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा।

UP Teacher Vacancy 2025 : Age Limit

बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा।

UP Teacher Vacancy 2025 : Qualification

इस भर्ती के लिए वही शैक्षिक योग्यता और प्रशिक्षण योग्यता मान्य होगी, जो नियमावली-2019 में तय की गई है। योग्यता से जुड़ी नई जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

UP Teacher Vacancy 2025 : Selection Process

  • इस भर्ती में चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा।
  • कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
  • कोई इंटरव्यू भी नहीं लिया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के शैक्षणिक रिकॉर्ड और 2021 भर्ती परीक्षा के अंक के आधार पर बनाई जाएगी।

How to Apply UP Teacher Bharti 2025

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। कोई भी ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना होगा, जो 2021 परीक्षा के समय पंजीकृत था, क्योंकि OTP और अन्य सभी सूचनाएँ उसी नंबर पर भेजी जाएंगी।

नीचे पूरी प्रक्रिया आसान तरीके से दी गई है:

  1. आधिकारिक NIC वेबसाइट पर जाएं (जब आवेदन लिंक सक्रिय हो)।
  2. “Apply Online” पर क्लिक करें।
  3. 2021 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करें।
  5. आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  6. आवश्यक सभी दस्तावेज और प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  7. सभी जानकारी चेक करने के बाद Declaration स्वीकार करें और Final Submit कर दें।
  8. फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UP Teacher Bharti 2025 : FAQs

UP Teacher Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली जाएगी?

बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि 1200 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है।

UP Teacher Vacancy 2025 की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

UP Teacher Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 बताई गई है।

UP Teacher Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार के आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

UP Teacher Bharti 2025 की आयु सीमा को लेकर बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा।

READ MORE:

Advertisement