SarkariKhhabri

India's No. 1 Portal for Sarkari Naukri & Exams

Advertisement

MPESB Exam Calendar 2026 Out : देखें पूरी परीक्षा तिथि लिस्ट

Advertisement

MPESB Exam Calendar 2026 Out : MPESB Exam Calendar 2026 Out कर दिया गया है, Madhya Pradesh Employment Service Board (MPESB) ने 15 दिसंबर को ही MPPSC Exam Calendar 2026 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इस MPESB परीक्षा कैलेंडर 2026 में अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं और पात्रता परीक्षाओं की संभावित तारीखें बताई गई हैं। जी हां, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने साल 2026 के लिए संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश सरकार की नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, वे अब इस आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार अपनी पढ़ाई और तैयारी की योजना आसानी से बना सकते हैं। चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से MPESB Exam Calendar 2026 Out को लेकर और भी डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं…

MPESB Exam Calendar 2026 Out : एमपीईएसबी एग्जाम कैलेंडर

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली सभी महत्वपूर्ण भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। MPESB परीक्षा कैलेंडर 2026 के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों के लिए परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई है,

साथ ही कई प्रमुख एंट्रेंस और पात्रता परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल भी शामिल किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी यह कैलेंडर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

जारी किए गए कैलेंडर में ग्रुप-2 सब ग्रुप-3, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, जेल प्रहरी, शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित की गई हैं। इस परीक्षा कार्यक्रम के सामने आने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पहले से व्यवस्थित करने और समय का सही उपयोग करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

कैलेंडर के अनुसार, ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती परीक्षा 10 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक (ग्रेड-2) पात्रता परीक्षा जून 2026 में तथा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक (ग्रेड-3) पात्रता परीक्षा अगस्त 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

MPESB Exam Calendar 2026 Out

Test / Recruitment Name Exam Type Tentative Exam Date
Group-01 Sub-Group-02 Recruitment Test Recruitment Test 10 Feb. 2026
Department of Technical Education, Skill Development & Employment (ITI Training Officer) Recruitment Test 18 Feb. 2026
Group-5 Staff Nurse Combined Recruitment Test Recruitment Test Feb. 2026
Kshetra Rakshak, Jail Prahari, Sahayak Jail Adhikshak Recruitment Test Recruitment Test Mar. 2026
Hospital Assistant Grade-IV Recruitment Test Recruitment Test Mar. 2026
Group-02 Sub-Group-04 Recruitment Test Recruitment Test Apr. 2026
Group-3 Sub Engineer Combined Recruitment Test Recruitment Test Apr. 2026
Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) Entrance Test May 2026
ANM Training Selection Test (ANMTST) Entrance Test May 2026
Pre-Nursing Selection Test (PNST) & General Nursing and Midwifery Training Selection Test (GNMTST) Entrance Test Jun. 2026
Post-Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) & M.Sc. Nursing Selection Test Entrance Test Jun. 2026
Pre-Agriculture Test (PAT) Entrance Test Jun. 2026
Middle School Teacher Eligibility Test Eligibility Test Jul. 2026
Primary School Teacher Eligibility Test Eligibility Test Aug. 2026
Group-02 Sub-Group-02 Recruitment Test Recruitment Test Sep. 2026
Group-4, Asstt. Grade-3, Stenotypist, Stenographer & Other Post Combined Recruitment Test Recruitment Test Sep. 2026
Group-01 Sub-Group-01 & Group-02 Sub-Group-01 Recruitment Test Recruitment Test Oct. 2026
Police Constable Recruitment Test Recruitment Test Oct. 2026

MPESB Exam Calendar 2026 Official PDF डाउनलोड करने की प्रक्रिया

MPESB परीक्षा कैलेंडर 2026 की तारीखें देखने और PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/exams_schedule/exams_schedule.htm पर जाएं।
2. होमपेज पर मौजूद “What’s New” सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको MPESB Exam Calendar 2026 Notification से जुड़ा लिंक दिखाई देगा।
4. उस लिंक पर क्लिक करते ही परीक्षा कैलेंडर की PDF खुल जाएगी।
5. अब इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में MPESB Exam Schedule 2026 PDF सेव कर लें।

Important Links

Download Notification Click Here
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

MPESB Exam Calendar 2026 – FAQs

Q1. MPESB Exam Calendar 2026 क्या है?

MPESB Exam Calendar 2026 एक आधिकारिक शेड्यूल है, जिसमें साल 2026 में होने वाली सभी भर्ती, प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की संभावित तारीखें दी गई हैं।

Q2. MPESB Exam Calendar 2026 किसने जारी किया है?

यह कैलेंडर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा जारी किया गया है।

Q3. MPESB परीक्षा कैलेंडर 2026 कहां से देखा जा सकता है?

उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।

Q4. MPESB Exam Calendar 2026 में कौन-कौन सी परीक्षाएं शामिल हैं?

इसमें ग्रुप-1, ग्रुप-2, ग्रुप-3, ग्रुप-4, पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी, स्टाफ नर्स, शिक्षक पात्रता परीक्षा, ITI ट्रेनिंग ऑफिसर, ANM, PNST, PAT जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।

Q5. ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 परीक्षा 2026 कब होगी?

MPESB कैलेंडर के अनुसार ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 भर्ती परीक्षा 10 फरवरी 2026 को होगी।

Q6. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 कब होगी?

मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2026 में और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगस्त 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

Q7. क्या MPESB परीक्षा कैलेंडर 2026 की तारीखें फाइनल हैं?

नहीं, यह कैलेंडर संभावित (Tentative) है। परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है।

READ MORE:

Advertisement