SarkariKhhabri

India's No. 1 Portal for Sarkari Naukri & Exams

Advertisement

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 : सेलेक्शन प्रोसेस, एग्ज़ाम पैटर्न, कट-ऑफ और सिलेबस

Advertisement

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 : IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 Notification Out हो चुकी है। IOCL Engineer Recruitment 2025 को लेकर कल ही यानी 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। IOCL Engineer Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलने वाली है। IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों की उम्र 26 साल बताई गई है।

IOCL Engineer Vacancy 2025 Total Posts को लेकर अभी तक क्लियर नहीं किया गया है। यानी बहुत जल्द इसके पदों को लेकर अपडेट्स जारी की जाएगी। IOCL Engineer Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, सैलरी, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और चयन प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर विस्तार से हम समझने वाले हैं।

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Post NameEngineer / Officer
Notification Release Date05 September 2025
Application Start Date05 September 2025
Application Last Date21 September 2025 (till 05:00 PM)
Admit Card Release Date17 October 2025
CBT Exam Date31 October 2025
Total VacanciesNot announced yet (To be updated soon)
Application FeeGeneral/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/PwBD: Nil
Age Limit (as on 01.07.2025)Maximum 26 years
QualificationBE/B.Tech (Full-time) with minimum:
– 65% marks (Gen/OBC/EWS)
– 55% marks (SC/ST/PwBD)
Selection Process1. Computer Based Test (CBT)
2. Group Discussion (GD) & Group Task (GT)
3. Personal Interview (PI)
Exam PatternTotal Questions: 100
Duration: 150 minutes
Negative Marking: 0.25 per wrong answer
Expected Cut-OffGeneral/EWS/OBC: 65–70 Marks SC/ST/PwBD: 50–55 Marks
Syllabus(A) Domain Knowledge (Engineering discipline)
(B) General Aptitude: Quant, Reasoning, English

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 Notification Out

Indian Oil Corporation of India (IOCL) के द्वारा 5 सितंबर को ही Engineer / Officer Recruitment 2025 को लेकर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलाई गई है। ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Date05 September 2025
Start Date of Online Application05 September 2025
End Date of Online Application21 September 2025 (till 17:00 hrs)
Issuance of Admit Card17 October 2025
Date of Computer Based Test (CBT)31 October 2025

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 : Application Fee

Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन सुख ₹500 देना होगा। वहीं पर देखा जाए तो SC या ST या PH से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। आवेदन शुल्क पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

IOCL Engineer Recruitment 2025 : Total Posts

इसकी वैकेंसी को लेकर अभी तक अपडेट नहीं की गई है यानी कि इसके पदों को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है।

IOCL Engineer Recruitment 2025 : Salary Pay

वेतन को भी लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, इसके बारे में जानने के लिए आप खुद ही नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करके पढ़ सकते हो।

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 : Age Limit (01/07/2025)

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 26 वर्ष निर्धारित की गई है।

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार के पास B.Tech/BE या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • जनरल/EWS/OBC-NCL वर्ग: कम से कम 65% अंक
  • SC/ST/PwBD वर्ग: कम से कम 55% अंक

IOCL Engineer Vacancy 2025 : Selection Process

IOCL भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा –

  1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  2. ग्रुप डिस्कशन (GD) और ग्रुप टास्क (GT)
  3. पर्सनल इंटरव्यू (PI)

How to Apply IOCL Engineer Vacancy 2025

इसके आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पहले पढ़े और उसके अनुसार फॉलो करें:

  • उम्मीदवारों को हमेशा याद रखना चाहिए की नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित लिंक भी दिखेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे पढ़ने के बाद उसके अनुसार आपको भरना शुरू करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी है, उसे एक करके अपलोड करें।
  • फिर उम्मीदवारों को इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क देना होगा।
  • फिर आखरी में सबमिट करके अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब आपको अपना आवेदन पत्र का रसीद को डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IOCL Engineer Vacancy 2025 : Exam Pattern

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की मुख्य बातें:

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय: 150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक हर गलत उत्तर पर

प्रश्नों का वितरण:

  • डोमेन नॉलेज (Subject related) – 50 प्रश्न
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 20 प्रश्न
  • लॉजिकल रीजनिंग – 15 प्रश्न
  • इंग्लिश वर्बल एबिलिटी – 15 प्रश्न

PwBD उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय (20 मिनट प्रति घंटा) मिलेगा।

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 : Cut Off

हालांकि IOCL हर साल अलग-अलग कट-ऑफ तय करता है, लेकिन सामान्यत:

  • जनरल/EWS/OBC-NCL – 65–70 अंक तक
  • SC/ST/PwBD – 50–55 अंक तक

ध्यान रखें कि यह अनुमानित कट-ऑफ है। असली कट-ऑफ परीक्षा की कठिनाई और उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगी। इसके अलावा आप इसके नोटिफिकेशन को बारीकी से पढ़ सकते हैं।

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 : Syllabus

  • (A) डोमेन नॉलेज (50 प्रश्न)
  • (B) जनरल एप्टीट्यूड
    • मैथ्स (Quantitative Aptitude)
    • रीजनिंग (Logical Reasoning)
    • अंग्रेज़ी भाषा (Verbal Ability)

IOCL Engineer / Officer Recruitment 2025 : FAQs

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

IOCL Engineer Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलने वाली है।

IOCL Engineer Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकली गई है?

अभी तक इसकी पदों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं किया गया है।

IOCL Engineer Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकता उम्र कितनी होनी चाहिए?

IOCL Engineer / Officer Bharti 2025 के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों की उम्र 26 साल बताई गई है।

READ MORE:

Advertisement